www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

10/10/2024 1:54 pm

Search
Close this search box.

नेता ऐश करते हैं जनता आपस में लडती है।

कथित पप्पू राहुल गांधी ने लंदन में ड्रग्स सप्लाई करने वाले ओरहान आवतत्रामी के साथ डिनर करते नजर आए साथ में फिल्मी दुनिया से जुड़ी जान्हवी कपूर और न्यासा देवगन भी थी, देश में राहुल गांधी की हर गतिविधि पर नजर रखने वाला मीडिया, ट्रोलर्स, और सत्तधारी पार्टी के लोगों को मौका मिल गया, तरह तरह के आरोप फर्जी प्रचार के जरिए यह स्थापित किया जाने लगा कि देखिए राहुल विदेश में क्या करता है।दूसरी फोटो में वही व्यक्ति देश की सत्ताधारी पार्टी की सांसद, मंत्री के साथ है, ये वही मंत्री है जिसकी बेटी गोवा में बार संचालित करती है और बीफ भी परोसती हैं लेकिन इस फोटो पर कोई सवाल नही करता क्योंकि ये पतिचोर संस्कारी है।तीसरी फोटो देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर के प्रथम पृष्ठ की है जिसमें दिल्ली में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने का समाचार है, किससे पकड़ी गई, कैसे पकड़ी गई, कहां से आई, कौन शामिल हैं कुछ नहीं बताया गया, जैसे ही इसमें किसी गैर सत्ता धारी का इंवाल्व नजर आएगा यह देश की सबसे बड़ी खबर बन जाएगी, अन्यथा अडानी के मुद्रा पोर्ट में मिली 21 हजार करोड़ की ड्रग्स की तरह मामले में को दबा दिया जाएगा, आपमें से कितनों को पता है कि अडानी पोर्ट ड्रग्स केस में एन आई ए ने एक साल की जांच में क्या किया, जिन 44 लोगों को हिरासत में लिया गया उनसे क्या पता चला?जनता को इसी तरह भरमाया जाता है आप जिनके समर्थक हैं उनके लिए लड़ते रहिए, देश तो भगवान भरोसे चल ही रहा है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table