हरदुआगंज क्षेत्र के कासिमपुर रोड़ स्थित एक स्टील फैक्टरी में आज दोपहर एक मजदूर की ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। घटना के समय मजदूर धूप से बचने को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठा था। इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फैक्टरी स्वामी को मौके पर बुलाने की मांगकर शव को उठाने पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना पर सीओ अतरौली समेत कई थानों का पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद था। शाम साढ़े सात बजे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरला थाना क्षेत्र के कौरह रघूपुरा गांव निवासी विजेंद्र सिंह 40 पुत्र भूरी सिंह बीते काफी सालों से तालानगरी की एलडीएस फैक्टरी में मजदूरी कार्य करते थे। भतीजे गौरव के अनुसार दो दिन पहले ही उन्हें साधूआश्रम क्षेत्र में कासिमपुर रोड़ स्थित स्टील फैक्टरी में काम करने भेज दिया। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे करीब वह धूप से बचनेके लिए ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे जाकर छांव में बैठ गए। इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया। जिससे ट्रॉली के पहिए से सिर कुचल जाने से विजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। फैक्टरी में साथ काम करने वाले पड़ोसी जितेंद्र ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा करते हुए फैक्टरी मालिक के मौके पर आने के बाद ही शव को ले जाने की बात कही। सूचना पर सीओ अतरौली डा कृष्ण गोपाल समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।