थाना लोधा क्षेत्र के गांव मुसेपुर निवासी बिजेंद्र पाल सिंह जल निगम में कार्यरत हैं दो दिन पूर्व बुधवार रात्रि में बिजेंद्र सिंह परिवार के साथ छत पर सोये हुए थे रात्रि में ही अज्ञात चोर छ्त के ही रास्ते घर में प्रवेश कर गये और कमरे में रखे एक बक्शे को उठाकर छ्त के ही रास्ते ले जाकर बक्शे को खेतों में ले जाकर एक लाख रुपये नगद एवं करीब डेढ लाख के आभूषण लेकर रफू चक्कर हो गये परिवारीजन सुबह जागकर घर में गये तो वहां सामान इधर उधर पड़ा था और बक्शा गायब था चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की और इधर उधर खेतों में तलाश करने पर खेत में खाली बक्शा पड़ा मिला पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी बृह्म प्रकाश ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है चोरों की तलाश जारी है।
Author: cnindia
Post Views: 2,608