हैदरगढ़, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक ईकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हरीराम पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, पंचायत का संचालन रामदेव ब्लॉक उपाध्यक्ष ने किया मासिक बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह , जिला उपाध्यक्ष लायक राम यादव, तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मासिक बैठक में चर्चा करते हुए 15 तारीख को रक्तदान पर चर्चा हुई कि हैदरगढ़ ब्लॉक से ज्यादा लोग बाराबंकी पहुंचे तथा राष्ट्रीय चिंतन शिविर में 16, 17, 18 जून को हैदरगढ़ से हरिद्वार राष्ट्रीय महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा भारतीय किसान यूनियन के सदस्य पहुंचें। बिजली का बिल मीटर में उपस्थित रीडिंग के हिसाब से बिल बनाकर सही बिल दिया जाए। जिससे किसानों का मानसिक उत्पीड़न बंद हो। मुख्यमंत्री से मांग की कि किसानों का विद्युत बिल जो माफ किया गया है वह पूर्णता माफ किया जाए दोबारा बिल न जारी हो। चकौरा गोमती नदी सिंघागढ़ अमौनी घाट पर पीपी के पुल का निर्माण अविलंब कराया जाए, सिल्हौर घाट के प्लांटोन पुल को चकौरा घाट पर सिफ्ट कराया जाए।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ ने पूर्ण आश्वाशन देते हुए कहा कि अबिलंब सिल्हौर घाट पक्का पुल का उद्घाटन होते ही उक्त घाट पर पड़े पीपा पुल को सिंघागढ़ घाट पर शिफ्ट करा दिया जाएगा।इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, गिरजा रावत, ब्लाक महासचिव राजेश कुमार यादव, ब्लॉक सचिव बाबा दीन, सराफत अली, रियासत अली शंकर तिवारी, अमरनाथ मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, रमेश श्रीवास्तव, संतोष रावत,अजय दीप, कन्हैयालाल अजमत अली शिव बहादुर अरविंद राम पलटन कमलेश रामचरण रामनाथ श्री राम, दीनानाथ दुर्गा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।