जगदीशपुर(अमेठी)। रायबरेली से होते हुए कृष्णानगर चौराहे पर शुक्रवार शाम पहुंचीं केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का अलग अंदाज दिखा। बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई, कॅरियर के बारे में पूछा। सब्जी विक्रेता अंकित से पूछा कि क्या प्लान बनाया है। जवाब मिला कि अभी नहीं बनाया है। इस पर स्मृति ने कहा कि कुछ प्लान बनाओ, क्या करना है। हमें बताओशुक्रवार की शाम जायस, गोरियाबाद के रास्ते कृष्णा नगर चौराहे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों के साथ चाय पे चर्चा की। लोगों ने समस्याओं का शिकायती पत्र दिया, जिसके निस्तारण का भरोसा दिलाया। एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने मोबाइल खोलकर क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की लंबी लिस्ट पढ़नी शुरू कर दी, जिसे सुनकर लोग हतप्रभ रह गए। इस दौरान कुलदीप और दीपू जायसवाल के होटल पर रुककर कार्यकर्ताओं के साथ चाय समोसा और नमकीन खाया।इनका नाम नोट करो, मदद कराओ
गाड़ी में बैठते समय डेबरा के नजाकत ने आवाज देकर कहा कि उनका पुत्र अकमल दिव्यांग है। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर उसे अपने पास बुलाया। स्थानीय कार्यकर्त्ता को जिम्मेवारी सौंपते हुए कहा कि इसकी पूरी डिटेल लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिलकर हर संभव मदद कराओ। सब्जी विक्रेता अंकित ने मिलने की इच्छा जताई, उसे बुला कर मिलने के बाद फोटो खिंचवाई। इस मौके पर जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, राजू सिंह, राकेश त्रिपाठी, डॉ. प्रज्ञा बाजपेई, गीता सिंह, राजेश सिंह मौजूद थे।आज करेंगी उद्घाटन केंद्रीय मंत्री शनिवार की सुबह दस बजे गौरीगंज नगर पालिका परिषद के कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पालिकाध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि दौरे को देखते हुए अन्य प्रबंध किए गए हैं।