थाना गांधीपार्क क्षेत्र नगला माली निवासी विनोद पुत्र बासुदेब ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे दो भाई तेजवीर सिंह रामकुमार दोनों ने मिलकर 2 वर्ष पूर्व ऊपर से ऊपर मकान बेच दिया था जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैंने न्यायालय में के विचारधीन कर दिया सभी से मामला न्यायालय में विचारधीन चल रहा है उसी के चलते रंजीस मानते हुए कई बार झगड़ा कर दिया जिसके चलते रविवार की सुबह तेजवीर रामकुमार ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर मकान की दीवार तोड़कर गिरा दी और घर के अंदर तोड़फोड़ कर दी सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 4 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है सूचना पुलिस को पथराव की देदी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है।
Author: cnindia
Post Views: 2,169