भूगोल और करेंट अफेयर्स के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी, कम पड़ा दो घंटे का समय
उत्तर प्रदेश – पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए भूगोल और करेंट अफेयर्स के प्रश्न काफी कठिन रहे। यहां तक कुछ को निर्धारित दो घंटे का समय कम पड़ गया। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार का पेपर पिछले पांच साल में सबसे कठिन था, अधिकतर सवालों के ऑप्शन घुमावदार थे। … Read more