18/10/2024 10:23 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 10:23 am

Search
Close this search box.

जेंडर असमानता एवं हिंसा पर हुई कार्यशाला

तहसील सभागार में बीएमजेड, टीडीएच के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा जेंडर असमानता एवं हिंसा की रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसडीएम महिमा राजपूत ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार डा. गजेंद्र पाल सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य नीता वाष्णेय थी। संस्था के कार्य एवं परियोजना का परिचय गौरी पराशर ने दिया। नीतल चौधरी ने बेशिक शिक्षा योजनाओं के बारे में बताया। बाल संरक्षण अधिकारी हितेष कुमारी ने बच्चों की सुरक्षा एवं उनके लिए चलाई जा रही योजना बताई। वन स्टेप सेंटर की प्रबंधक सीमा अब्बास, जिला समन्वयक नीतू सारस्वत ने महिला अधिकारों पर जानकारी दी। नारी शक्ति केंद्र से वंदना शर्मा, बाल संरक्षण इकाई विधिसह प्रकोष्ठ अधिकारी सीमा सिंह ने कानूनी जानकारी दी। बीपीसीएम अभिषेक ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को समझाया। 11 गांव के प्रधानों ने संस्था के महिला शिक्षा के कार्य की सराहना की साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। संचालन अरूण शर्मा ने किया। रवि शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रूपा कौर, हीरा, सुनीता, सविता, दीक्षा, रश्मि, चांदनी, रूबिना, फिरदोष, रूखसाना, अंशु आदि थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table