08/12/2024 11:38 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:38 am

Search
Close this search box.

अंतर्महाविद्यालीय महिला बाॅलीबाल प्रतियोगिता का सीता देवी महाविद्यालय में हुआ, आयोजन

अंतर्महाविद्यालीय महिला बाॅलीबाल प्रतियोगिता का सीता देवी महाविद्यालय में हुआ आयोजन
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सीता देवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया में अन्तर्महाविद्यालयीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बध्द नौ महाविद्यालय की महिला वालीबाल टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच देव इंद्रावती पीजी कॉलेज अंबेडकर नगर व साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के मध्य खेला गया । जिसमें देव इंद्रावती पीजी कॉलेज ने साकेत महाविद्यालय को हराकर चैंपियन बनी। पूरे प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंची साकेत पीजी कॉलेज की टीम उपविजेता पर ही संतोष करना पड़ा। वही प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर सीता देवी पीजी कॉलेज की टीम रही । जिसे सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व परिषद अध्यक्ष अमूल्य सिंह व डॉक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह, अवध राम सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तमाम प्रयास किया जा रहे हैं। खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन करने वाले महाविद्यालय के खर्चे को भी दोगुना किया गया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉक्टर अनुराग पाण्डेय व रवींद्र शुक्ला प्रतियोगिता के निर्णायक दिनेश सिंह, रमाकांत पाण्डेय, राम सवारथ वर्मा, अरविंद यादव रहे।
इस अवसर पर सीता देवी महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ला, उपनिदेशक अभिनव शुक्ला, प्राचार्य अर्चना त्रिपाठी, क्रीड़ा प्रभारी अवधेश सिंह ओपी राय, शिल्पा श्रीवास्तव पंकज शुक्ला सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table