08/09/2024 7:37 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 7:37 am

Search
Close this search box.

थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरी करके पुलिस को दी खुली चुनौती चोरी का कितनी जल्दी  करती है खुलासा यह ऐसे सोती रहेगी कोठी पुलिस

कोठी, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र  में अज्ञात चोरों के तांडव से 24 घंटे में तीन चोरियों के होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पर कुछ लोगों का कहना है। कुछ दिन पूर्व कैसरगंज पुलिस बूथ के समीप गुमटी का ताला तोड़कर चोर दुकान का सामान लेकर फरार हो गए।इतना ही नहीं वहीं पर शनिवार की बीती रात कोठी कस्बा स्थित थाना परिसर से लगभग 50 मी की दूरी पर रामचंद्र मिश्रा पुत्र विश्वनाथ व पिंटू वर्मा पुत्र सत्रोहन लाल गोमती में चाय, समोसा, पान मसाला बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। बीती रात दोनों गुमटियों का ताला तोड़कर बैटरा, मसाला व कुछ नगदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली।  इन घटनाओं को देखकर राहगीर व  ग्रामीण  पुलिस की कार्यशैली पर अंकुश लगाते हुए नजर आ रहे हैं कहा जा रहा है की थाना परिसर के समीप लोग सुरक्षित नहीं है और चोर भय मुक्त है तो क्षेत्र कैसे सुरक्षित रहेगा बड़ा सवाल है। कोठी पुलिस की निष्क्रियता पर चोरों का बोलबाला जारी है फिर हाल दोनों पीड़ितों ने थाने में सिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है इतना ही नहीं क्षेत्रीय लोगों कहना है क्या रात पुलिस सोती है या गस्त करती है दो-दो गाड़ी हंड्रेड डायल और थाने में तैनात चैकीदार गस्त देने वाले पहरेदार थाने के अंदर से थाने के गेट के बाहर तक बहुत जबरदस्त पहरा रहता है। फिर भी थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने अपना निशाना बनाया पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।जिससे खुद जाहिर हो रहा है कि पुलिस डाल-डाल तो चोर पात पात वाला हाल यहां हाजिर नाजिर है। अब देखने वाली यह है की हल्का नंबर एक कस्बा जिसकी ड्यूटी लगती है, कितना सक्रिय रहते हैं? या ऐसे पुलिस को खुले चुनौती देते नजर आएंगे। वही बाराबंकी के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक पुलिस की कर शैली पर क्या कदम उठाते और क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table