08/09/2024 8:23 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 8:23 am

Search
Close this search box.

एमएलसी का एसओजी को अल्टीमेटम,जल्द से जल्द करें डबल मर्डर का खुलासा राइस मिलर गोली कांड पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत

सुल्तानपुर- अखंडनगर के ताबड़तोड़ तीन गोली कांड से कानून व्यवस्था को खुली चुनौती मिल रही है। दो गोली कांड और तीसरे डबल मर्डर केस को संज्ञान में लेते हुए एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एसओजी और स्थानीय पुलिस को जल्द खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है।एमएलसी की चेतावनी से पुलिस विभाग के निष्क्रिय अधिकारियों में खलबली मच गई है।एक माह के भीतर अखंडनगर में ताबड़तोड़ तीन गोली कांड की घटनाएं हुई। पहली घटना पुलिस महकमे की जांच की भेंट चढ़ गई। इसके ठीक बाद सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा कई बार घटनास्थल पर रहे लेकिन आज तक उनके नेतृत्व में काम कर रही पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही। जिसकी जांच के नाम पर आज तक एसओजी प्रभारी उपेंद्र सिंह और थानाध्यक्ष अखंडनगर संतोष सिंह महज लकीर पीट रहे हैं।जल्द खुलासे का दावा तो किया जा रहा है,लेकिन नतीजा सिफर है। दो दिन पूर्व राइस मिलर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक बार फिर पुलिस की निष्क्रियता सामने आई है। 36 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना तक मुनासिब नहीं समझा है।पेट में गहरे जख्म के बावजूद पुलिस मामले को दूसरा स्वरूप देने पर तुली नहीं हुई है। एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि यह गोलीकांड नहीं पेश बंदी है। जिसकी जांच की जा रही है। बड़ा सवाल है, घटना होने के बाद भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाना। पूरे मामले को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया है उन्होंने कहा कि डबल मर्डर का खुलासा अब तक हो जाना चाहिए था। राइस मिलर पर हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table