वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ की सीधी विमान सेवा गुरुवार से शुरू हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहली उड़ान के यात्रियों का स्वागत करने के बाद दोपहर विमान 6 ई 7483 को हरी झंडी दिखाई। वाराणसी से लखनऊ की दूरी 55 मिनट में ही तय की जा सकेगी। विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) उड़ान भरेगी। फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और अपराह्न 3:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। वाराणसी से लखनऊ के बीच का बेसिक किराया 2500-3000 रुपये के बीच तय हुआ है।
Author: cnindia
Post Views: 2,496