बाराबंकी- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक जिला समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल व नगर शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार की देखरेख में मंच का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया।
दिव्यांग बच्चों ने वीणा वादिनी ज्ञान की देवी सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। दिव्यांग बच्चों को आशीर्वचन देते हुए मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती राजरानी रावत ने कहा की बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्र व प्रदेश की भजापा सरकार अनेकों योजनाओं का संचालन कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है, जो बहुत ही प्रसंशनीय है।
आयोजित प्रतियोगिताओं में मटका फोड़ में सलमान प्रथम, हेमू द्वितीय व करन तृतीय स्थान पर रहे। स्पून रेस में बालक वर्ग ब्लॉक बनीकोडर प्रथम, देवा द्वितीय एवं बालिका वर्ग में सिरौली गौसपुर प्रथम, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग ट्राई साईकिल रेस में दरियाबाद की शालू प्रथम, बंकी की रिया द्वितीय, हरख की लक्ष्मी तृतीय, उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में रामनगर की नैना प्रथम, हरख की प्रियंका देवी दितीय, हरख की निदा बनो तृतीय, बालक वर्ग में सूरतगंज के नीरज प्रथम, सिरौली गौसपुर के नैतिक नाज द्वितीय, सूरतगंज के अफ्फान तृतीय स्थान हासिल किया। बनीकोडर, मसौली, रामनगर, त्रिवेदीगंज, निन्दूरा की रंगोली में मसौली को प्रथम स्थान मिला।
रस्साकशी प्रतियोगिता में मसौली ने प्रथम स्थान हासिल किया। 50 मीटर बालिका वर्ग में पारुल ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में विशेष प्रतिभाएं है। जिनको ईश्वर ने सामान्य चीजें नही दी है लेकिन समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ब्रेल लिपि व अन्य सुविधाओं का लाभ देकर भविष्य के लिये तैयार करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण क्रमशः निन्दूरा सुषमा सेंगर, बनीकोडर संजय राय, नगर शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार, आरआई पुलिस लाइन राजेश कुमार, जिला समन्वयक पीएम पोषण डॉ0 पीयूष कुमार, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नन्दन पांडेय, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत श्रीवास्तव, इंचार्ज ईएमआईएस पंकज वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक, ऋषि टण्डन, समस्त स्पेशल एजुकेटर व व्यायाम शिक्षकों ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।