05/12/2024 12:24 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

05/12/2024 12:24 am

Search
Close this search box.

बुजुर्ग की पिटाई के बाद गांव में तनाव की स्थिति

जलेसर- क्षेत्र के गांव हसनगढ़ में दो पक्षों के विवाद में मंगलवार को एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इस झगड़े ने सामुदायिक विवाद का रूप ले लिया और तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इस पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और रूट मार्च किया एक पक्ष के लोगों ने गांव के ही याद अली को पीटकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजन बुजुर्ग को जलेसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज एटा रेफर कर दिया।जहां उसका इलाज चल रहा है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पर सीओ व थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। स्थिति को संभालते हुए गांव में रूट मार्च किया गांव वालों का कहना है कि याद अली और विनोद किसी समय में गहरे दोस्त थे। कुछ दिन पूर्व याद अली की मां की मौत हो गई। चालीसवां के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। एक दिन याद अली ने विनोद की पिटाई कर दी। थाने में इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने याद अली और उसके पुत्रों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करने के बाद विवेचना कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया था। मंगलवार को विनोद और उसके परिजन ने याद अली को घेरकर पीट दिया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table