05/12/2024 12:22 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

05/12/2024 12:22 am

Search
Close this search box.

जैदपुर से लखनऊ तक दौड़ेगी परिवहन निगम की बसें यात्रियों मे खुशी की लहर

जैदपुर, बाराबंकी- सोमवार की सुबह करीब 8बजे से जैदपुर से चल कर वैसपुर, अबहीपुर, बादीपुर, भानमऊ के रास्ते हरख ब्लाक,और फिर बाराबंकी से लखनऊ तक परिवहन निगम की बस दौड़ना शुरू हो गई है सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग के द्वारा शुरू की गई इस पहल से न सिर्फ ग्रामीणाअंचल के लोगों को सुविधा मिलेगी बल्की स्कूली बच्चों, नौकरी पेशा, जाने वालों को भी आसानी होगी परिवहन निगम ने प्रदेश के अधिकतर ब्लॉक और गांव-गांव तक बसों की सेवा मुहैया कराने के लिए एक और पहल की है। इसके तहत बाराबंकी मे करीब आधा दर्जन नई रोडवेज बसों के साथ लोगों का आवागमन सुरु हो गया है। यह बस सेवा हाइवे और लिंक रोड के बीच में पड़ने वाले ब्लॉकों से ये बसें दिनभर में एक बार जरूर गुजरेंगी । इनका समय ऐसा रखा गया है जिससे नौकरी पेशा दैनिक यात्रियों और विद्यार्थियों को भी फायदा पहुंचेगा । परिवहन निगम ने काफी मंथन कर इन रूटों के लिए ‘समन्वय परिवहन व्यवस्था’ नाम से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था जो अब सार्थक होता दिखाई दें रहा है जैदपुर से भानमऊ और हरख तक जाने लोगों मे काफी खुशी देखी जा रही है स्थानीय किसान नेता शिवनारायण सिंह ने बताया कि इस रोड पर डग्गामार वाहनों के द्वारा मनमानी किराया वसूला जाता था लेकिन लोग मजबूरी मे सफर करते थे और सरकार ने जो बस सेवा ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए शुरू की है बहुत अच्छी पहल है उन्होंने योगी सरकार और परिवाहन मंत्री को भी धन्यवाद दिया

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table