रामसनेहीघाट, बाराबंकी- विदेश भेजने के लिये डाक्टरी वीजा व टिकट के नाम पर धोखाधडी कर पैसा हड़प लेने वाले दो अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा की गयीं हैं। जानकारी के अनुसार अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मित्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी मय पुलिस बल उ.नि.आदित्य पाल, का.जितेन्द्र सिंह, का.सत्येन्द्र गुप्ता द्वारा सक्रिय अपराधियो, लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26 नवम्बर 2024 को बाद अनुमोदन गैंग चार्ट संख्या 88 ध् जे०ए० श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय बाराबंकी, विदेश भेजने के लिये डाक्टरी वीजा व टिकट के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा हड़प लेने वाले दो अभियुक्तो शान मोहम्मद पुत्र मेराज अहमद निवासी आबकारी मोहल्ला नगर पंचायत रामसनेहीघाट मेराज अहमद पुत्र मेहदी हसन निवासी आबकारी मोहल्ला नगर पंचायत रामसनेहीघाट थ को आज समय 07.45 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0654ध्2024 धारा 3 (1) यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी पंजीकृत कर जेल भेजा गया हैं।