12/12/2024 12:13 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

12/12/2024 12:13 pm

Search
Close this search box.

चेकिंग स्टाफ की डांट से बस परिचालक की दिल की धड़कन रुकी, मौत

त्रिलोकपुर, बाराबंकी- परिवहन निगम की बस चेकिंग के दौरान बस मे बिना टिकट यात्री मिलने पर टी आई द्वारा संविदा परिचालक को बुरी तरह डांट लगाने एव टिकट मशीन छीन कर नौकरी लेने की धमकी से संविदा परिचालक को हार्ट अटैक पड़ गया यात्रियों एव बस चालक द्वारा जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया मृतक परिचालक के पुत्र की तहरीर पर मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे बाराबंकी डिपो की अनुबंधित बस नंबर यूपी 41 ए टी 2760 के चालक अहमद व परिचालक 58 वर्षीय सुरेशचंद्र सैनी निवासी ग्राम ज्योरी थाना मसौली बाराबंकी से बस मे यात्रियों को बिठाकर टिकैतनगर जा रहे थे परिचालक यात्रियों के टिकट बना ही रहे थे कि सहाबपुर टोल प्लाजा के निकट टी आई अशरफ अली ने बस को रोककर चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान एक यात्री बगैर टिकट होने पर टी आई अशरफ अली ने रुद्र रूप अपनाते हुए परिचालक सुरेशचंद्र सैनी का बैग व टिकट मशीन छीन लिया और फटकार लगाते हुए नौकरी ले लेने की धमकी दी टी आई की धमकी से दहश्त मे आये परिचालक को हार्ट अटैक पड़ गया हालत को गंभीर देखते हुए बस चालक एव यात्री परिचालक को लेकर जिला अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया ।
मृतक के पुत्र इंद्रेश सैनी ने मसौली थाने मे टी आई अशरफ अली को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि बस चेकिंग के दौरान टी आई अशरफ अली ने मेरे पिता के साथ मारपीट करते हुए काफी गंदी गंदी गालियां दी जिससे हार्ट अटैक पड़ गया। संविदा परिचालक की आकस्मिक मौत से पूरे गांव मे कोहराम मच गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table