मसौली, बाराबंकी- सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर मे एक 28 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद बताया जा रहा हैं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर मे उस समय हाहाकार मच गया जब 28 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र रामकेवल का शव उसी के घर के अंदर साडी के फंदे से लटकता मिला सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट मे ससुराल से मिले उपेक्षा का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतक की ससुराल सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम मोहना की है जिसके एक 7 वर्षीय व 2 वर्षीय पुत्र है तथा मृतक गुजरात मे कोई केमिकल कम्पनी मे करता था एक माह पूर्व घर वापस आने पर पत्नी रेखा एव मृतक के बींच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था और पत्नी बच्चो को लेकर मायके चली गयी थी चार पांच दिन पूर्व मृतक ससुराल गया था जहां पर ससुराल वालो ने बड़ी उपेक्षा की थी जिससे सतीश बड़े ही टेंशन मे था।