तिलोई, अमेठी- मोहनगंज थानाक्षेत्र के रायबरेली अयोध्या राष्टीय राजमार्ग पर सोमवार को पाकरगांव मोड़ के पास साइकिल सवार बुजुर्ग को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के मुताबिक ग्राम पूरे महादेव मजरे पाकरगांव निवासी शिवबहादुर (59) पुत्र रामनाथ किसी कार्य से दोपहर में मोहनगंज चौराहा आए थे चौराहे से वापस जाते समय राजमार्ग पर आईटीआई के निकट पाकरगांव मोड़ पर मोहनगंज से रायबरेली की ओर जा रही पिकअप ने बुजुर्ग को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो पिकअप धान का कना लेकर तेज रफ्तार जा रही थी। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने घायल बुजुर्ग को सीएचसी तिलोई में उपचार के लिए भर्ती कराकर पिकअप को कब्जे में ले लिया है। बुजुर्ग का दाहिना पैर फैक्चर होने के साथ शरीर पर काफ़ी गंभीर चोट होने पर चिकित्सक ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। खबर लिखें जाने तक कोई शिकायत नही प्राप्त हुई हैं तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।