बाराबंकी- मंगलवार को भी जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाया गया, इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न आयोजन हुए। करीब 60 हजार छात्रध्छात्राओं के अभिभावकों ने सहमति पत्र विद्यालयों में जमा किया। अभिभावकों से प्राप्त सहमति पत्र के आधार पर अपार आईडी जनरेट किए जाने का कार्य विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर देर शाम तक किया जाता रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयकों ने विद्यालयों का भ्रमण भी किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में जिले के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस का आयोजन 9 व 10 दिसम्बर को किया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं की यू-डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालयों द्वारा अपार आईडी (आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री) सृजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 9 व 10 दिसम्बर को विकास खण्ड के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस का आयोजन किया जाये तथा कार्यक्रम के फोटोग्राफ व वीडियो भी उपलब्ध कराये जायें। मंगलवार को मेगा अपार दिवस के द्वितीय दिन विद्यालयों में अभिभावकों को आमंत्रित किया गया, उन्हें अपार आईडी की जानकारी शिक्षकों द्वारा प्रदान की गयी तथा सहमति पत्र भी भरवाये गये। अभिभावकों को राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त वीडियो स्मार्ट टीवी व अन्य डिजिटल माध्यम से दिखाये गये। जिले में 4187 विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 564009 छात्रध्छात्राओं के सापेक्ष करीब 60 हजार छात्रध्छात्राओं के अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र विद्यालय में भरे गए। मंगलवार को विद्यालय के स्टाफ द्वारा आनलाइन पोर्टल पर अपार आईडी जनरेट किए जाने हेतु विवरण फीड किया गया, जो कि देर शाम तक कार्य चलता रहा, करीब 15 हजार छात्रध्छात्राओं का विवरण अपार आईडी जनरेट किए जाने हेतु पोर्टल पर अपलोड किया गया। अब तक 74181 छात्रध्छात्राओं की अपार आईडी जनरेट की जा चुकी है। मेगा अपार दिवस के दौरान छात्रध्छात्राओं का विवरण विद्यालयों में संकलित कर लिया गया है। इसके आधार पर अपार आईडी जनरेट किए जाने का कार्य विद्यालयों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अपार के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक माह की 9 व 10 तारीख को मेगा अपार दिवस मनाया जायेगा। जिन छात्रध्छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र किसी कारणवश अद्यतन प्राप्त नहीं हुए हैं, प्रधानाध्याक ऐसे अभिभावकों से व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुए कार्यवाही पूर्ण कराएंगे।