www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

12/12/2024 5:06 pm

Search
Close this search box.

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 118 मरीजों का हुआ स्पास्थ्य परीक्षण

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह के नेतृव में किया गया। जिसमे मनोचिकित्सक डॉ नितिन शुक्ला आदि डॉक्टरों ने इस शिविर में 118 मरीजो को स्वास्थ्य की जांच और परामर्श दिया गया।वही 63 मानसिक रोग से पीड़ित को उपचारित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह ने कहा कि शिविर का आयोजन समय समय पर सीएचसी अस्पताल परिसर में किया जाता है। इसमें लोगो की स्वास्थ्य की जांच कर दवा का वितरण किया जाता। शिविर का उद्घाटन फीता काटकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. डॉ सन्तोष सिंह ने किया। बुधवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली गौसपुर परिसर में किया गया जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया ऐसे लक्षणों के प्रतीत होने पर मानसिक समस्या हो सकता है। जैसे नींद न आना य अत्यधिक नींद आना बीच-बीच में नींद का टूटना। तनाव उलझन घबराहट बेचैनी चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में जरूरत से ज्यादा चिंतित रहना। जीवन के प्रति निराशा रहना एवं आत्महत्या का विचार आना। आत्मविश्वास की कमी महसूस करना तथा ध्यान न लगना। छोटी-छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहरना। भूत प्रेत देवी देवता जिन्न आदि की छाया का भ्रम होना। सहित कई बिंदुओं पर उन्होंने लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि इस प्रकार के किसी भी लक्षण से ग्रेसित व्यक्ति को मानसिक रोग की समस्या हो सकती है। इन्हें छुपाए नहीं अपितु इसका इलाज कराए पूर्ण इलाज से इन सभी बीमारियों से ठीक हुआ जा सकता है। प्रत्येक माह के चतुर्थ बृहस्पतिवार को सिरौली गौसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परामर्श लें।मानसिक रोग के नैदानिक मनोवैज्ञानिक विनोद कुमार पाल, प्रशान्त दीक्षित अहमद अब्बास, डाक्टर देवेन्द्र सिंह चन्द्रेश वर्मा शैलेश कुमार रावत आदि मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table