www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

12/12/2024 4:18 pm

Search
Close this search box.

76 वॉपीआरडी स्थापना दिवस  धूमधाम से हुआ सम्पन्न

रामसनेहीघाट, बाराबंकी- नगर पंचायत रामसनेहीघाट में 76 वॉ च्त्क् स्थापना दिवस युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा आज दिनांक 11 दिसंबर को मिनी स्टेडियम धरौली में मनाया गया। इस वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि देश की आजादी के बाद से च्त्क् जवानों की मेहनत और लगन से ग्रामीण क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बना रहता है। देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में च्त्क् जवानों का विशेष योगदान रहता है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ये जवान बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में बनीकोडर पूरेडलई ठक्व्, खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर, उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा, तहसीलदार काव्या उपस्थित रही। कस्तूरबा विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति हुई। च्त्क् जवानों की परेड के बाद जवानों की रस्साकशी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सफल जवानों को राज्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी विक्रांत मिश्रा के अतिरिक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोहित मिश्रा, विशाल वर्मा, समृद्धि यादव, साक्षी सिंह, रश्मि त्रिपाठी, आदि तथा च्त्क् के समस्त जवानों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table