रायबरेली- पत्नी से कोर्ट मैरिज करने पर नाराज आरोपी ने चचेरे भाई पर पेट्रोल डाल दिया। इससे वह धू-धू कर जलने लगा। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई। चचेरा भाई करीब 45 फीसदी झुलस गया। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के अत्तानगर गांव निवासी मातादीन (55) पुत्र भवानी प्रसाद मंगलवार शाम करीब सात बजे दरवाजे पर देर शाम अलाव ताप रहे थे। तभी गुस्साए गुलाब प्रजापति ने उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से भाग गया। आग की लपटों से घिरा मातादीन चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर घर के बगल उनकी भाभी फूलमती समेत गांव के अन्य लोगों ने आग को बुझाया। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने मातादीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह के मुताबिक आरोपी गुलाब और उसकी पत्नी रामावती के बीच अनबन चल रही थी। करीब 10 साल पहले मातादीन ने गुलाब की पत्नी रामावती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। इस बात को लेकर गुलाब उससे खुन्नस रखता था। मातादीन की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। पहली पत्नी से मातादीन के छह बेटियां हैं। इनमें चार बेटियों की शादी के बाद अपनी दो बेटियों व दूसरी पत्नी की दो बेटियों के साथ वह मुंबई चला गया था। वहां ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे थे। बीती 11 नवंबर को वह अपने घर का निर्माण कराने के लिए गांव आए थे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि मातादीन 40 से 45 प्रतिशत झुलसे थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मातादीन की तहरीर पर गुलाब के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।