बाराबंकी- भारतीय किसान संघ की बाराबंकी जिला इकाई ने सांसद तनुज पुनिया को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जीएम बीज (जीन संवर्धित बीज) के विरोध में दिया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष विद्या प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। ज्ञापन में जीएम बीज के खतरों को रेखांकित किया गया। भारतीय किसान संघ ने बताया कि इन बीजों, जैसे कपास, सोयाबीन, मक्का और सरसों के जीएम संस्करण के उपयोग से पारंपरिक खेती को नुकसान हो रहा है। इन बीजों के कारण जैव विविधता समाप्त हो रही है, मिट्टी की उर्वरता घट रही है और किसानों को महंगे बीज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संगठन ने यह भी चिंता जताई कि जीएम बीज से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं और यह पर्यावरण के लिए भी खतरनाक हैं। भारतीय किसान संघ ने सरकार से मांग की कि इन बीजों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और किसानों को स्वदेशी बीजों को बढ़ावा देने के लिए सहायता दी जाए। इस क्रम में सतीश कुमार वर्मा ,चैधरी योगेंद्र कुमार , भगवती प्रसाद वर्मा, शिवकुमार रावत, रामशंकर मिश्रा , सर्वदानंद सिंह, श्रीमती रामदुलारी पटेल मीडिया प्रमुख बृजकुमार वर्मा नगर मंत्री, गंगाराम ,सुभाष ब्लॉक उपाध्यक्ष , हनुमान प्रसाद वर्मा ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।