लखनऊ- सरोजनीनगर इलाके में दुकान के विवाद में बुधवार शाम युवक ने बड़े भाई की गर्दन पर आरी से हमला कर दिया। हमले में घायल बड़े भाई को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति के अनुसार बिजनौर के रहीमाबाद इलाके में राजकिशोर रहते हैं। उनके बड़े भाई प्रदीप कुमार (40) सरोजनीनगर के शांति नगर इलाके में परिवार संग रहते हैं। दोनाें की शांति नगर में पैतृक दुकान है, जो कुछ समय से बंद है। दुकान के लिए चल रहे विवाद के चलते दोनों ने अपना-अपना ताला दुकान पर लगा रखा है। शाम करीब पांच बजे प्रदीप दुकान के बाहर पहुंचे और वहीं बैठ गए। एक घंटे के बाद वह दुकान का ताला तोड़ने लगे। खबर पाकर राजकिशोर भी आ गए। कहासुनी के बाद राजकिशोर ने पास में पड़ी आरी उठाकर प्रदीप की गर्दन पर वार कर दिया। खून से लथपथ होकर प्रदीप गिर पड़े और राजकिशोर भाग गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है।