सुल्तानपुर- पांच लाख रुपये फिरौती की मांग को लेकर छात्र का अपहरण कर हत्या करने के मामले में जेल में निरुद्ध पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 23 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बुधवार को सीजेएम नवनीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपियों की हाजिरी दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है।कोतवाली नगर के गांधी नगर मोहल्ले के व्यापारी शकील अहमद का 11 वर्षीय पुत्र मो. उसामा बीते 26 नवंबर को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं पहुंचा था। मो. उसामा के परिवारीजन से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। 27 नवंबर को पुलिस ने शकील अहमद के पड़ोसी आसिफ उर्फ सोनू के घर की तलाशी लेकर बेड के नीचे से मो. उसामा का शव बरामद किया था।पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ उर्फ सोनू के साथ उसके पिता ताज मोहम्मद उर्फ बब्बू, बहन शबनम, चाचा मो. सलीम व चाची रिजवाना को गिरफ्तार कर 28 नवंबर को कोर्ट में पेश किया था, जहां उन्हें 11 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। बुधवार को पांचों आरोपियों की हाजिरी सीजेएम नवनीत सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज की। इसके बाद आरोपियों की न्यायिक हिरासत 23 दिसंबर तक बढ़ा दी है।