www.cnindia.in

become an author

08/01/2025 8:02 am

महाकुंभ की आड़ में 60 महिलाओं से ठगी का आरोप

भदैंया- कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जोगीबीर अहिमाने में करीब 60 महिलाओं से 1़ 86 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के नाम पर पैसे लेकर तीन युवक भाग गए हैं। पीड़ितों ने कोतवाली देहात थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित जोगीवीर के एक मैरिज लान के पास दो माह पहले मोती की माला बनाने वाली एक कंपनी का कार्यालय खुला था। कंपनी में आसपास की महिलाओं को मोती देकर उससे माला बनाने के लिए दिया जाता था। महिलाओं से बताया गया था कि माला कुंभ मेले में जाएगी, और वहीं पर कंपनी उसे बांटेगी। महिलाओं का आरोप है कि युवकों ने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3100 रुपये जमा करा लिए। करीब 60 महिलाओं ने पैसा निवेश किया। बृहस्पतिवार सुबह महिलाएं माला लेकर जोगीवीर कार्यालय पर पहुंची तो कार्यालय बंद मिला। महिलाओं ने कर्मचारियों काे फोन लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला। ज्योति, रंभा, रंजना ने बताया कि कंपनी के तीन युवकों ने सभी से पैसा लिया है। आरोपी 1़ 86 लाख रुपये लेकर लोग भाग गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table