सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी – रात मे अज्ञात कारणों से एक छप्पर में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई।आग लगने से छप्पर के नीचे रखा हजारों का सामान जल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को देर रात अचानक ग्राम कैरातिनपुरवा मजरे हजरतपुर निवासी रामशंकर पाल के घर में रखे छप्पर में आग लग गई। आग की लपटे उठने पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु आग पर काबू नहीं कर पाए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। सोमवार को लेखपाल महेंद्र जयसवाल ने गांव पहुंच कर नुकसान का आकलन कर तिरपाल कम्बल एवं अन्य आवश्यक सामग्री दी और छतिपूर्ति दिए जाने का आस्वाशन दिया है। वहीं ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने भी गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि ओंन मियां, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधांशु वर्मा, असीम श्रीवास्तव, राजकुमार, आदि मौजूद रहे।