www.cnindia.in

become an author

08/01/2025 7:41 pm

हाईवे की पटरी से हटाया अतिक्रमण

ऊंचाहार, रायबरेली – कस्बे में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के किनारे खुली दुकानों के कारण आए दिन जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ रहा है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं को जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को राजमार्ग की पटरी से अभियान चलाकर अवैध कब्जे को हटाया गया। महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ अरुण कुमार नौहवार व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की मौजूदगी में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों पर सजी फल, कपड़े, सब्जी, जूता चप्पल व किराने की दुकानों को जेसीबी से हटवाया गया। प्रशासन की कार्रवाई को देख कस्बे के दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से अब राहगीरों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। एसडीएम ने बताया कि राजमार्ग की पटरी पर दुकानदारों ने मुख्य मार्ग की पटरी पर अवैध कब्जा कर लिया था, पूर्व में दुकानदारों को स्वयं किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी ने पटरी से दुकानें नहीं हटाई। जेसीबी से फुटपाथ को खाली कराया गया है। सड़क की पटरी पर अब किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। अवैध रूप से मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table