सांसद प्रतिनिधि विजय निषाद का काफिला लगभग 5:00 के करीब रतईपुरवा गाँव मे दाखिल हुआ।
विजय विजय निषाद ने कहा कि आज उन्नाव की बेटी देश की बेटी बन चुकी है देश की बेटी शान कहने वाली अर्चना देवी की मां ने काफी अपमान सहा है लोगों की प्रताड़ना को सुनकर आज जो हथियार बनाया है उसके नतमस्तक में सभी विरोधी हाजिरी लगा रहे हैं। इतनी विषम परिस्थितियों में अर्चना ने जो मुकाम हासिल किया है उसके लिए मैं और मेरी पूरी टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही महिला क्रिकेटर अंडर नाईंटीन ट्वेंटी वर्ल्ड चैंपियन अर्चना देवी के जयघोष के साथ अपनी वाणी को विराम दिया।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रतईपुरवा गाँव मे फिर उमड़ी भारी भीड़।
Author: cnindia
Post Views: 1,311