गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी 225 रंगीन लीला चित्रों वाली पुस्तक शिवमहापुराण का विमोचन करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि इन पुस्तकों पर डाक शुल्क नहीं लिया जाएगा। गीता प्रेस ने शिवमहापुराण के पहले संस्करण में पांच हजार पुस्तकों की छपाई का काम पूरा कर लिया है। जिनकी बाइंडिंग का काम जोरों पर चल रहा है। इसके प्रबंधन ने 1088 पृष्ठों की कीमत 15 सौ रुपए निर्धारित की है। गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी ने बताया कि पीएमओ कार्यालय से प्रधानमंत्री के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम की सूची मांगी है।
Author: cnindia
Post Views: 2,630