अमेठी- अमेठी-दुर्गापुर मार्ग स्थित बघवरिया गांव के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव व घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर निवासी अनूप कुमार सिंह 38 बुधवार को किसी काम से बाहर गए थे। वह देर रात घर लौट रहे थे। जब वह अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर बघवरिया स्कूल के पास पहुृंचे, तभी उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में अनूप कुमार सिंह घायल हो गए। अनूप को सीएचसी अमेठी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनूप की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौत के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम करवाने की कोशिश की, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं हुए और अंतिम संस्कार कर दिया। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है और न ही पोस्टमार्टम कराया।