www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 3:31 pm

Search
Close this search box.

लाखों करोड़ों के नुकसान में जाने वाला रेल्वे विभाग फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से मुनाफा कमाने की बात करता है, इसे कहते हैं सब को बांटना, हमको डांटना नगर की सम्मानित जनता सब देख रही है-सौली भईया

लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली के नेतृत्व में कौशल किशोर उपाध्याय अजय गुप्ता ने सांसद मा चंद्र सेन जादौन को ज्ञापन सौंपा और 6 ट्रेनों के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से ठहराव समाप्त हो जाने पर विरोध जतायइस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली ने मा सांसद जी से पूछा कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई नई ट्रेनों के ठहराव नहीं हुए उल्टे स्टेशन पर 6 ट्रेनों को और छीन लिया गया है और स्टेशन पर सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं को बढ़ाने का काम भी नहीं हुआ आपने यह मामला संसद में नहीं उठाया इस पर मा सांसद ने कहा कि अब करेंगे और प्रतिनिधिमंडल को रेल मंत्री से भी मिलवाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव ना होने के कारण नगर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आगरा इटावा टूंडला मथुरा से ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों पहले स्टेशन पर पहुंचना पड़ता है लौटते समय देर रात हो जाने पर इन स्टेशनों पर फिरोजाबाद के यात्री जब उतरते हैं तो सुरक्षा को देखते हुए सुबह होने का घंटों इंतजार प्लेटफार्म पर करना पड़ता है तथा मुरी एक्सप्रेस एवं लिंक एक्सप्रेस के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव खत्म करने के कारण राधा स्वामी सत्संग को ब्यास स्टेशन को जाने वाले एवं वैष्णो देवी की यात्रा तथा हरिद्वार की यात्रा को जाने वाले शहर के हजारों श्रद्धालु परेशान हैं अब जब फिरोजाबाद की जनता को हो रही परेशानी और भेदभाव के संबंध में मा सांसद जी को अवगत कराया है तो उन्होंने ने आश्वासन दिया है कि रेल मंत्री से प्रतिनिधिमंडल को मिलवा कर समाधान कराएंगे अब देखते हैं मा सांसद जी क्या करते हैं मैं तो सामाजिक राजनीतिक रूप से नगर की सम्मानित जनता की पीड़ा को पहुंचाने का काम कर रहा हूं और मेरा संघर्ष जारी रहेगा
इस मौके पर कौशल किशोर उपाध्याय अजय गुप्ता ने कहा कि रेलवे विभाग मुनाफा कमाने के नाम पर फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन को ट्रेनों के ठहराव सौंदर्य करण एवं सुविधाओं से वंचित किए हुए हैं और खुद रेलवे विभाग पिछले ही वर्ष 15 लाख करोड़ से ज्यादा के नुकसान में है इस पर मैं पूछना चाहता हूं रेलवे विभाग के अधिकारियों से कि क्या यह फिरोजाबाद की जनता के साथ भेदभाव नहीं हैज्ञापन में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन को उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों जैसे कि अलीगढ़ मेरठ आगरा गोरखपुर की तरह विकसित करने व 40 से ज्यादा ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि फिरोजाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले कई वर्ष हो गए तथा महानगर बने नौ वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं कांच के उद्योग से विश्व भर में नगर की पहचान है फिर भी रेलवे विभाग द्वारा कोई ऐसा काम नहीं किया गया जिससे नगर की जनता को गर्व हो उल्टे मुरी एक्सप्रेस तूफान एक्सप्रेस लिंक एक्सप्रेस अप और डाउन सहित छः ट्रेनों का स्टॉपेज स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया या ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है यह फिरोजाबाद के राजनेताओं की उदासीनता और नाकामी का परिणाम है पिछले 10 वर्षों में इटावा रेलवे स्टेशन का अच्छा विकास हुआ है और बहुत ट्रेनों के ठ हराव भी बढ़े हैं जो ट्रेन फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से बिना रुके गुजरती है वह बिहार में पहुंचते ही पैसेंजर ट्रेनों में परिवर्तित हो जाती हैं यह राजनीतिक शक्ति की वजह से ही संभव हुआ है इस अवसर पर ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेंद्र जैन सौली कौशल किशोर उपाध्याय अजय गुप्ता ने फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर लोको शेड लगवाने डिब्बों को इंगित करने वाली डिस्प्ले लगवाने समय सारणी डिस्प्ले लगवाने लिफ्ट लगवाने सभी प्लेटफार्म पर ठंडे पानी की मशीनें लगवाने प्लेटफार्म पर कांच की चूड़ी और कांच उत्पादों को पेंटिंग करवाना तथा लिक्षवी एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल वैशाली एक्सप्रेस पूर्वा एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस जम्मू तवी एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस प्रयागराज एक्सप्रेस नंदन कानन एक्सप्रेस स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस महाबोधि एक्सप्रेस मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस कोटा एक्सप्रेस अजीमाबाद एक्सप्रेस एमएमसीटी एक्सप्रेस लिंक एक्सप्रेस कैफियात एक्सप्रेस ओखा एक्सप्रेस विक्रमशिला एक्सप्रेस अप डाउन सहित 40 से ज्यादा ट्रेनों की फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग की

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table