मसौली, बाराबंकी। चंदौली पावर हाउस से विद्युत उपकेंद्र मसौली को सफ्लाई होने वाली 33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन में आयी यांत्रिक खराबी के कारण क्षेत्र के दो सैकड़ा से अधिक गाँवो की बिजली गुल रही। बीती रात्रि करीब 11 बजे से गायब बिजली के फॉल्ट को ठीक करने के लिए सोमवार की सुबह शुरू हुई पेट्रोलिंग में दहेजिया गांव के निकट दो जम्फर उठे मिले जम्फरो को सही करने के बाद भी आपूर्ति ब न मिलने पर विद्युतकर्मियों ने पुनः पेट्रोलिंग शुरू की तो ग्राम पिपरौली के निकट दो तार आपस मे चिपके मिले। जिसे सही करने के बाद करीब 18 घण्टे बाद बिजली सप्लाई चालू हो सकी। तब जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि चन्दौली पावर हाउस से मसौली विद्युत उपकेंद्र मसौली को आपूर्ति होने वाली विद्युत लाइन को अभी हाल ही में अलग किया गया है तभी से आये दिन हाईटेंशन लाइन में खराबी आती रहती हैं
रविवार की रात करीब 11 बजे अचानक 33 हजार विद्युत लाईन से बिजली गुल हो गई। गर्मी की उमस से परेशान लोग काफी देर तक बिजली आने की उम्मीद करते रहे परन्तु धीरे धीरे पूरी रात निकल गई लेकिन बिजली सप्लाई चालू नही हो सकी। सोमवार की सुबह कर्मचारी पेट्रोलिंग शुरू किया तो दहेजिया के पास जम्फर उड़े थे जिसे सही करके देखा तो फाल्ट होने की संभावना से आगे की पेट्रोलिंग शुरू हुई तो बहादुरपुर के पास रेलवे लाईन के नीचे पड़े केबिल का देखा वह भी सही था। उसके बाद आगे पेट्रोलिंग में पिपरौली के पास दो तार आपस में चिपके मिले जिस सही करने के बाद सोमवार की दूसरी पहर 6 बजे के बाद बिजली सप्लाई चालू हो सके।
इनसेट
18 घण्टे से अधिक दो सैकड़ा से अधिक गाँवो में गुल रही बिजली
मसौली। रविवार की मध्य रात्रि करीब 11 बजे बिजली गुल होने से क्षेत्र के कस्बा मसौली, बड़ागांव, बांसा, ज्योरी, चंदनपुर, जकरिया, सहादतगंज, देवकलिया, टेरासनी सहित करीब दो सैकड़ा गाँवो की आपूर्ति ठप्प हो गयी। इस दौरान करीब एक लाख से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे।