www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 1:59 am

दलियांन को हराकर कामाक्षी ने ट्राफी पर कब्जा किया सूरतगंज में लकी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सूरतगंज, बाराबंकी। कस्बे में शनिवार को लकी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें फतेहपुर की कामाक्षी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस मैच का आयोजन कस्बे की पुलिस चैकी स्थित फील्ड में किया गया था। जिसमें फतेहपुर, महादेवा, लखनऊ, महमूदबाद,जरवल कस्बा सहित एक दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं इस मैच की तैयारी कई दिनों से चल रहा थी फाइनल मुकाबले में कामाक्षी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सूरतगंज दलियांन को हराकर ट्राफी पर कब्जा लिया। विजेता और उप विजेता दोनों टीम को आयोजक द्वारा सम्मानित किया गया। दरअसल, सूरतगंज में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 ओवर का मैच रखा गया था। फाइनल मुकाबला कामाक्षी और दलियांन के बीच खेला गया। कामाक्षी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित पांच ओवर में 53 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दलियांन की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर पांच ओवर में 52 रन ही बना सकी। कामाक्षी की टीम ने दो रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दूर-दराज से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। जहां दर्शकों ने नाईट क्रिकेट मैच का जमकर लुफ्त उठाया। इस  मौके पर उबैद, समी, तलहा, इसरार,  बहाउद्दीन, अजीजुर्रहमान, हबीबुर्रहमान, मोहिंत सिंह भोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह,शेखर हयारण, पूर्व प्रधान मुस्तकीम, मोहम्मद यूसुफ आदि मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table