www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 2:13 am

यूपी के 41 जिलों में 4 दिनों तक 70-80 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, झमाझम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। यानी आज से 15 जून तक यूपी का मौसम सुहाना रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहा है। जो 11 जून की रात तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि मैप के अनुसार केरल से मानसून आगे बढ़ गया है। इसकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है। दूसरी ओर तूफानी चक्रवात बिपरजॉय उत्तर पश्चिम की दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि तूफानी बिपरजॉय के प्रभाव से अगले 4 दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। जबकि हिमालय क्षेत्र में बना पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यूपी के 41 जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसकी रफ्तार 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table