रामसनेहीघाट बाराबंकी। नगर पंचायत रामसनेहीघाट में पहली बोर्ड की बैठक चेयरमैन ज्ञान प्रकाश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नवगठित ग्राम पंचायत के 14 वार्डों लगभग बीस करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के 375 कार्यों प्रस्ताव पेश हुए। जिन पर चर्चा कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। पुलिस चैकी के लिए जमीनी दी गई। साथ ही निकाय की नियमावली व स्वकर निर्धारण में लागू की गई। बैठक में पेयजल और साफ सफाई का मुद्दा गूंजा।बोर्ड बैठक की अध्यक्ष चेयरमैन ज्ञान प्रकाश यादव ने की। बैठक में प्रत्येक वार्ड के हर घर तक पेयजल पहुचाने। पानी टंकी का निर्माण करने। सड़क, पुलिया व रास्तों का निर्माण करने का मुद्दा उठा तथा साफ सफाई मार्गो पर प्रकाश स्ट्रीट लाइट की बात रखी गई जिस पर सर्वसम्मति से सहमति दी गई तथा नगर पंचायत के पदेन सभासदों में मा क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह को लिया गया है। बैठक में बाबा पुरवा सड़क का निर्माण करके, वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की बात सदस्यों ने उठाई। जिस पर सहमति बनी। नगर में साफ सफाई नियमित कराने पर सभी ने बात रखी, इस पर नियमित मुहल्लों की साफ सफाई का आश्वासन दिया गया। बैठक में स्वकर निर्धारण की नियमावली लागू की गई। नगर के तालाबों की नीलामी का प्रस्ताव आया, जिस पर सहमति बनी। बैठक में पुराने हाइवे के किनारे नारायण रेस्टोरेंट के पास नई पुलिस चैकी के लिए भूमि का प्रस्ताव भी पास हुआ।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, लिपिक मनीष श्रीवास्तव एमएलसी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह मुन्ना सहित 14 वार्डों के सभासद मौजूद रहे।