22/12/2024 12:01 pm

www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 12:01 pm

खैर पुलिस ने मोबाइल व बाइक चोर दबोचे, भेजे जेल

खैर पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत खैर पुलिस ने मोबाइल व बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद बाइक व मोबाइल बरामद होने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि पांच सितम्बर 2022 को सोफा निवासी राधा देवी पत्नी पंकज कुमार के दो मोबाइल को नामजद चुरा कर ले गया था। मामले में पीडिता ने नामजद के खिलाफ कोतवाली खैर में अभियोग दर्ज कराया था। वहीं 13 जून को भगतगढी निवासी संतोष की बाइक को अरनी चौराहे से अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था। मामले में खजान सिंह पुत्र सोहन लाल ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोफा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बुधवार को सोफा की नगरिया के निकट से गुडडू पुत्र हरीश निवासी सोफा को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में उसके पास से पूर्व में चुराए हुए दो मोबाइल बरामद हुए। वहीं पलाचांद हल्का इंचार्ज पवन चौहान ने फतेहगढी निवासी मनोज कुमार पुत्र सोरन सिंह को जीडी पब्लिक स्कूल के निकट से मय चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। खैर पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। वकौल प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह खैर पुलिस द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में हांंगें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table