मसौली, बाराबंकी। कस्बा बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम में खेले जा रहे दो दिवसीय बड़ागांव नाईट क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन रामनगर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी फीता काटकर किया टूनामेंट मे दूर दराज से आयी 16 टीमे भाग ले रही है।मैच का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि खेलकुद न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि ये एक खिलाड़ी को कई चीजें भी सिखाता हैं जो उसे जीवन में एक बेहतर इंसान बनने में उसकी मदद करते हैं। खेल एक खिलाड़ी को उसके जीवन के वैकल्पिक चरणों पर प्राप्त सफलता और असफलता से साझा करने की कला, सामूहिक रूप से किसी समस्या से सामना, बैकअप लेने और महत्वपूर्ण परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करना शिखता है। यह उनके नेतृत्व और टीम के साथ काम करने के गुणों को भी निखारता है।उन्होंने कहा कि क्रिकेट पूरी दुनिया मे अंतराष्ट्रीय खेल के तौर पर खेला जाता हैं। ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिभाएं है जरूरत है उनमें निखार लाने की जिसके लिए सरकार को चाहिए कि गांव की इन प्रतिभाओ को संसाधन उपलब्ध कराकर अवसर देना चाहिए। टुनामेंट के आयोजक अनस कुरैशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।इस मौके पर अरुण अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पर्यावरण प्रेमी आशीष वर्मा, तनवीर किदवाई, ईमाद किदवाई, इस्लामुद्दीन अंसारी, तौकीर किदवाई, तौहीद किदवाई, एहतिशाम, फूलू, शादाब अंसारी, अजमी किदवाई, इकबाल अजीज, फय्याज आदि लोग मौजूद रहे।