अलीगढ़ गभाना तहसील मेंकाला नमक का उत्पादन करनेवाली दो इकाईयां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना एनओसी लिए संचालित पाई गई। दोनों इकाईयों में लकड़ी व कोयलेका इस्तेमाल होता है। शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नेदोनों की जांच कराई, जिसमेंएनओसी नहीं मिली। लल्ल गभाना तहसील के सबलपुर गांव मेंकाला नमक बनानेकी एक इकाई तीन साल से संचालित हो रही है, जबकि नगला पदम में एक माह पहले इकाई शुरू हुई है। दोनों इकाईयों की वायुप्रदूषण फैलाने की शिकायत स्थानीय नागरिकों नेकी थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. जेपी सिंह नेदोनों इकाईयों की जांच कराई, जिसमेंएनओसी नहीं मिली। नगला पदम मेंएक माह संचालित होनेवाली इकाई के संचालक सतीश अग्रवाल नेबताया कि उन्होंनेकुछ दिनों पहलेही फैक्ट्री लगाकर उत्पादन शुरू किया है। अभी जमीन की पैमाइश होनी हैऔर काम चल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम जांच के लिए आई थी। क्षेत्रीय अधिकारी डा. जेपी सिंह नेबताया कि दोनों इकाईयां बिना एनओसी लिए संचालित हो रही हैं। लकड़ी व कोयलेका इस्तेमाल हो रहा है। दोनों की जांच आख्या के साथ बंदी आदेश के लिए मुख्यालय को संस्तुति कर दी गई है। इसमें पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति भी लगाई जा सकती है।