परिवहन निगम की बसों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। टि्वटर सरीखी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यात्रियों को यूपीआई माध्यम से टिकट लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।रोडवेज की बसों में टिकट लेने के बाद अक्सर परिचालक बाकी रुपये टिकट के पीछे नोट कर देते हैं और बाद में लेने की बात कहते हैं। इसमें कई बार यात्री गंतव्य पर उतर जाते हैं और उनकी धनराशि मिल नहीं पाती है। कई बार छुट्टा ना होने पर यात्री और परिचालक में बहस भी हो जाती है।इन समस्याओं से बचने और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए रोडवेज सक्रिय हो गया है। परिवहन निगम की ओर से क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआइ माध्यमों से भाड़ा लेने के लिए ईटीएम (टिकट जारी करने वाली मशीन) में डिजिटल प्रणाली लागू कर रखी है।रेजगारी और नोट लेनदेन के स्थान पर इस सुविधा का लाभ उठाएं। ट्विटर पर पोस्ट करके यात्रियों को सूचित किया कि अगर इसमें परिचालक असहयोग करते हैं तो इसकी सूचना दे सकते हैं।