अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं खेल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रचारित ‘हर दिन योग, रहोगे निरोग‘ विषय पर सामान्य योग प्रोटोकॉल पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर सैयद तारिक मुर्तजा ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शिक्षकों और छात्रों के बीच योग को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। कार्यशाला के आयोजन सचिव प्रोफेसर जमीरउल्लाह खान ने बताया कि आज से प्रारम्भ होने वाला योग सत्र 20 जून 2023 तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक विभाग के लॉन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से कार्यशाला में भाग लेने और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के सिद्ध प्राचीन तरीके से लाभान्वित होने का आग्रह किया