अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल्लाह हाल द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त हालों व स्कूलों की छात्राओं के लिये 17 जून से क्रिकेट समर कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है।अब्दुल्लाह हाल की गेम्स सुपरवाइजर महविश खान ने बताया है कि इस समर कोचिंग कैम्प में विश्वविद्यालय की सभी हालों की छात्राओं के अलावा एनआरएससी और विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त स्कूलों में अध्ययनरत छात्रायें भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में भाग लेने की इच्छुक छात्रायें आनलाइन अपना पंजीकरण 17 जून दोपहर 12 बजे तक करा सकती हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी मुबाइल नम्बर 8279863396 और व्हाट्सऐप नम्बर 8755205244 से प्राप्त की जा सकती है। महविश खान ने बताया कि इस समर कोचिंग कैम्प में 27 जून तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
Author: cnindia
Post Views: 2,592