अलीगढ़ की सामाजिक संस्था उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा G-20 के अंतर्गत कार्यरत सहभागी समूह सिविल 20 (सी20) के 17 से 18 जून को हरिद्वार में आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे | इस बैठक में 2030 तक निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी 16+) की प्राप्ति में नागरिक संस्थाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।बता दें कि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। जिसकी स्थापना 1988 में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों ने मिलकर की थी | इस वर्ष G-20 की मेजबानी भारत “एक पृथ्वी • एक कुटुंब • एक भविष्य” के उद्देश के साथ कर रहा है ।ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि G-20 के अंतर्गत कार्यरत सी20 गैर-सरकारी और गैर-व्यावसायिक पक्ष की आवाज़ को G20 के समक्ष लाने के लिए पूरे विश्व के सिविल सोसाइटी संगठनों को एक मंच प्रदान करता है। यह वह स्थान उपलब्ध कराता है जिसके माध्यम से वैश्विक सिविल सोसाइटी संगठन G20 में व्यवस्थित और स्थायी रूप से योगदान कर सकते हैं। हरिद्वार में आयोजित सम्मेलन में शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण में गैर सरकारी संगठनों के योगदान को भी दर्शाया जायेगा।सम्मेलन में ज्ञानेंद्र मिश्रा गत 20 वर्षों में समाज कार्य में अपने अनुभवों को साझा करेंगे । वो अलीगढ़ में 2004 से संचालित उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष होने के साथ साथ चाइल्डलाइन के निदेशक भी है | इसके साथ ही वो नेशनल एसोसिएशन फॉर प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स ऑफ़ इंडिया के स्थायी सदस्य के साथ साथ कई सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक व् सदस्य के रूप में कार्य करते हैं ।