बाराबंकी। जनपद की छहों तहसीलों नवाबगंज, फतेहपुर, रामनगर, सिरौलीगौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें जहां जिलाधिकारी अविनाश कुमार व एसपी दिनेश सिंह ने हैदरगढ़ तहसील में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 240 शिकायती प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए मौके पर 28 शिकायतों का निस्तारण किया। वहीं जिला मुख्यालय पर सीडीओ एकता सिंह ने जनशिकायतें सुनी जिसमें उनके समक्ष प्रस्तुत कुल 98 श्किायतों में उन्होंने 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के हैदरगढ तहसील में डीएम के समक्ष प्रस्तुत कुल 240 प्रार्थना पत्र में से मौके पर 28 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। प्रस्तुत शिकायतों में राजस्व विभाग से संबंधित 103 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 55 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, पूर्ति निरीक्षक विभाग से संबंधित 03 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 30 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, परियोजना निदेशक डीआरडीए , जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार हैदरगढ़ , जिला सूचना अधिकारी , जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।