शनिवार को जिले भर में जिला कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने बीज विक्रेताओं की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें 63 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कर 8 दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित किया गया। इस मामले पर जिला कृषि विभाग के अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल सत्र- 2023-24 के अंतर्गत किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज निर्धारित कीमतों पर उपलब्ध कराए जाने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने दुकानों से 31 बीज व 1 नमूने एकत्रित किए। नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। गणेश खाद एवं बीज भंडार, खैर कृष्णा फर्टिलाइजर्स, खैर प्रभू दयाल रमेशचंद्र, खैर राहुल फर्टिलाइजर्स, खैर ओम ट्रेडर्स, खैर मुकेश ट्रेडर्स, खैर शंकर फर्टिलाइजर्स, खैर समर्थ साई खाद बीज भंडार, हरदुआगंज आदि दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए गए।
Author: cnindia
Post Views: 2,697