जहांगीराबाद। नगर के आहार रोड पर बने कोल्ड स्टोर के समीप मिली नवजात, कैसे बना माँ का दिल कठोर, प्रभारी बोले बच्ची की नाजुक हालत देख हायर सेंटर किया रेफर। जंहा आज सभी बेटियों के खुश होने पर ख़ुशी मनाई जाती हें। वंही कुछ ऐसे भी लोग जो बेटियों कों अभिशाप मानते हें। कैसे उस माँ का दिल कठोर हुआ होगा जिसने इस कृतक का अन्जाम होने दिया। जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चे आहार रोड पर बने कोल्ड स्टोर के समीप खेलने गये। उन्ही में से एक बच्चे की नज़र रोती हुई नन्ही सी जान पर जिसकी उम्र मात्र 1 या 2 घंटे की हीं होंगी। नवजात के शरीर पर चिंटीयां लगी थीं। उन्ही में कुछ बच्चों नें समझदारी दिखाई और पास हीं के सरकारी सामुदायिक सवस्थ केंद्र पर लें आये। केंद्र प्रभारी नें बताया की नवजात कुछ हीं घटों पहले की मालूम पड़ रहीं हें। जिसे स्थानीय उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा हें जिससे उसका इलाज बेहतर ढंग से किया जा सकें। नवजात मिलने की सूचना से अस्पताल पर बच्ची कों देखने के लिये लोगो कों हुजूम बना रहा।