अलीगढ़ के खैर तहसील क्षेत्र के गांव रेसरी निवासी हिमानी चौहान भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। उन्होंने एएफकैट की परीक्षा में देश भर में 50वांस्थान हासिल किया है। पहले ही प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है। हिमानी ने बताया कि शुरू से ही उनका सपना भारतीय वायुसेना में आफिसर बनने का था। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों, अध्यापकों को दिया है। हिमानी के पिता जितेंद्र चौहान भारतीय वायुसेना से विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत हैं। वर्तमान में लखनऊ में सेनिक कल्याण विभाग में अतिरिक्त निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं। हिमानी की 10वीं व 12वीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पूना में हुई। हिमानी के पिता ने बताया कि उनके दो बेटियां हैं। बडी बेटी भारती चौहान पिछले चार वर्ष से डाटा साइंटिस्ट के पद पर लदंन में कार्यरत है। रेसरी इनका पैतृक गांव है। हिमानी के वायुसेना में आफीसर बनने सेगांव में खुशी का माहौल है।