www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

07/12/2024 7:18 pm

Search
Close this search box.

पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक सम्पन्न, 2024 के चुनावों का करेंगे खाका तैयार

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता मीटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने बताया कि सपा व बसपा ने जितने भी गठबंधन किए है उनको पूरी ईमानदारी से निभाया है। जिस पर हमें पूरी उम्मीद है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी राजनैतिक दल सपा के साथ आएंगे। 2019 में बीजेपी को कोई हरा पाया था केवल सपा-बसपा ने ही हराया था। जिस दिन बीजेपी उत्तर प्रदेश से हार जाएगी उसी दिन वह राजनीति से बाहर हो जाएगी। 23 जून को होने वाली विपक्षी मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव का खाका तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से समादवादी पार्टी को 5 , बसपा को 10 सीट पर जीत हासिल हो सकी थी। बीजेपी सरकार को हराने के लिए विपक्षी एकता पर भाजपा विरोधी दलों की बैठक अब 23 जून को पटना में आयोजित होगी। इसमें बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लि कार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित ज्यादातर विपक्षी दलों के आला नेताओं ने सहमति दे दी है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी.राजा, माकपा के राष्ट्रीय सचिव सीताराम येचुरी और भाकपा मालेके महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित अन्य सभी विपक्षियों के नेता उपस्थित होंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table