www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 7:26 pm

Search
Close this search box.

श्रावण मास व बकरीद ईद पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से शांति, सौहार्द बनाए रखने की अपील की

ईद-उल-अजहा और श्रावण मास को लेकर पुलिस प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इन त्योंहारों को लेकर अफसर सीओ सर्किल ने थाने, चौकियों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया है। जिससे शहरवासियों से यह अपील की जा रही है कि वे आपसी प्रेम एवं भाईचारे की भावना को बनाए रखें। शांति के साथ त्योहारों को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाए किसी भी संवेदनशील गतिविधियों में संलिप्त न हो। इस क्रम में रविवार को एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने सिविल लाइंस थाने और में संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, मौलानाओं, डिजिटल वालंटियर्स के भी साथ बैठक की। इसी तरह देहात क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी बरला द्वारा थाना प्रभारी और अकराबाद के साथ पिलखना, क्षेत्राधिकारी छर्रा द्वारा थाना प्रभारी संह छर्रा के साथ थाना छर्रा, थाना प्रभारी पालीमुकीमपुर की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। जिनमें शांति व्यवस्था, आपसी ‘सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने एवं उन्हें रोकने आदि के संबंध में आमजन को जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर ईद-उल-अजहा के दौरान सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी न देने एवं प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न देने की अपील की। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि अधीनस्थों को निरंतर अपने-अपने थाना क्षेत्रों के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, मौलवियों से बातचीत कर शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के साथ ही श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा एवं मंदिर, शिवालय में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table